Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में PAHAL की पहल, हर बच्चा है स्पेशल, सेवा के पूरे हुए 10 साल


Haldwani News: हर बच्चा अपने माता-पिता की आँखों का तारा होता है और उनकी दुनिया का केंद्र। माता-पिता अपने बच्चों को हर संभव खुशी देने का प्रयास करते हैं ताकि उनका भविष्य सुरक्षित और समृद्ध हो। इसी रास्ते पर चलते हुए, बच्चों को कई शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है, और इस संघर्ष में माता-पिता भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की कोशिश करते हैं।

विशेष बच्चों के लिए पहल की शुरुआत
हल्द्वानी में स्थित पहल चाइल्ड थैरेपी एंड न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर ने आज अपने दस साल पूरे किए हैं। इस मौके पर विशेष बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया। इन बच्चों के माता-पिता और स्पेशल एजुकेटर्स के चेहरे पर खुशी का आभास देखा गया, जब बच्चों ने स्टेज पर अपने अभिनय और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल छू लिया।

Join-WhatsApp-Group

बच्चों का आत्मविश्वास और परफॉर्मेंस
स्टेज पर बच्चों को नाचते गाते और गुनगुनाते देखकर सभी की आँखों में आंसू थे। यह देखकर साफ था कि पहल सेंटर में बच्चों को मिले प्यार और देखभाल का असर उनकी तरक्की पर साफ दिखाई दे रहा है। जब से ये बच्चे इस सेंटर में दाखिल हुए हैं, ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट डॉ. अनीता नयाल और उनकी टीम ने इन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

डॉ. अनीता नयाल का योगदान
डॉ. अनीता नयाल ने इस मौके पर बताया कि उनके सेंटर में 20 बच्चे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और बेहतर जिंदगी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। उनका कहना था कि सेंटर में ऑटिज्म, ADHD और स्पीच डिले जैसी समस्याओं वाले बच्चों की थेरेपी की जाती है। इसके अलावा, जो बच्चे देर से बोलते हैं या चलते हैं, उनकी भी ठीक से देखभाल की जाती है।

माता-पिता को जागरूक करने की आवश्यकता
डॉ. नयाल ने कहा कि आज भी कई माता-पिता को इन विशेष बच्चों के इलाज और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। इसके माध्यम से बच्चों के लिए राह और भी आसान हो सकती है।

अतीत की सेवाएं
डॉ. अनीता नयाल इससे पहले दिल्ली के डॉ. जीबी पंत हॉस्पिटल और सीएचसी कोटाबाग में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उनका उद्देश्य हमेशा से इन बच्चों को सबसे बेहतर देखभाल और समर्थन प्रदान करना रहा है।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. टिम्सी जैन (ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, वर्तमान में यूएसए में कार्यरत), डॉ. मनमीत कौर (न्यूरोलॉजिस्ट), नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

To Top