देहरादून :उत्तराखंड के एक खिलाड़ी ने फिर से एथलेटिक्स में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है । पिछले कुछ समय से उत्तराखंड के खिलाड़ी लगातार एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । उत्तराखंड के पकिंदर सिंह ने 39वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शॉटपुट स्पर्धा में नए मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही डिसकस थ्रो में भी पकिंदर ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। इस चैंपियनशिप में प्रदेश के खाते में 25 पदक आए हैं।
बेंगलुरु में चल रही 39वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की झोली में रविवार को दो स्वर्ण समेत कुल चार पदक आए। ओएनजीसी में कार्यरत पकिंदर सिंह ने 45 प्लस आयुवर्ग की शॉटपुट स्पर्धा में 13.85 मीटर का नया मीट रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक कब्जाया। साथ ही उन्होंने 42.37 मीटर की दूरी पर चक्का फेंककर स्वर्णिम सफलता हासिल की। इसके अलावा 400 मीटर दौड़ में सुशील बडोला ने रजत पदक अपने नाम किया, जबकि 400 मीटर बाधा दौड़ में अफ्सा जबी ने रजत पदक कब्जाया। चैंपियनशिप में अब तक उत्तराखंड के खाते में कुल 12 स्वर्ण पदक समेत 25 पदक आ गए हैं।