Sports News

जापान ने पकड़ी पाकिस्तान की फर्जी फुटबॉल टीम, पैसों के लिए क्या-क्या करेंगे ये

Ad

Pakistan: Fake: Football: Team: पाकिस्तान एक बार फिर विवादों में घिर गया है। हाल ही में यूएई में भारत-पाकिस्तान हैंडशेक विवाद थमा भी नहीं था कि अब जापान में एक नया मामला सामने आ गया। दरअसल, जापान ने हवाई अड्डे पर पाकिस्तान की एक फर्जी फुटबॉल टीम पकड़ ली और सभी को देश से डिपोर्ट कर दिया। इसके साथ ही जापानी अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी पाकिस्तान की फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) को भी दी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन नकली खिलाड़ियों को जाली दस्तावेज़ों के सहारे फुटबॉल प्लेयर बनाकर जापान ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। हर व्यक्ति से लगभग 40 लाख रुपये की वसूली की गई थी।

मानव तस्करी का खुलासा

मामले में मानव तस्करी से जुड़े एक बड़े आरोपी मलिक वकास को FIA ने 15 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। उसने “गोल्डन फुटबॉल ट्रायल” नाम से एक क्लब रजिस्टर कराया था और इसी बहाने लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने का काम करता था। आरोपी ने सियालकोट एयरपोर्ट से 22 सदस्यीय नकली फुटबॉल टीम जापान भेजी थी, लेकिन जांच के दौरान जापानी अधिकारियों ने दस्तावेजों को फर्जी पाया।

जांच में यह भी पता चला कि खिलाड़ियों को फुटबॉलर की तरह व्यवहार और ट्रेनिंग भी दी गई थी। वकास ने पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (PFF) का जाली रजिस्ट्रेशन लेटर और विदेश मंत्रालय से नकली NOC तक तैयार करवा लिया था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि जनवरी 2024 में भी इसी तरह की योजना बनाकर उसने 17 लोगों को जापान भेजा था।

क्यों बढ़ रहा है पाकिस्तान से बाहर जाने का चलन?

पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक स्थिति, भ्रष्टाचार और राजनीतिक अस्थिरता की वजह से वहां का युवा बेहतर जीवन की तलाश में देश छोड़ रहा है। कई लोग कानूनी रास्तों से विदेश जाने का खर्च नहीं उठा पाते, इसलिए दलालों के जरिए अवैध तरीके अपनाते हैं और इस तरह के धोखाधड़ी के जाल में फँस जाते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top