Haldwani : Pal Group: देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूहों में शामिल एसएम पाल ग्रुप ने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। हल्द्वानी से शुरू हुआ यह समूह अब दुबई के शेख जायेद रोड पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कार्यालय स्थापित कर चुका है। इसके साथ ही, दुबई में कोल्ड रूम की स्थापना कर समूह ने मिडिल ईस्ट की सप्लाई चेन को और अधिक प्रभावी और सुलभ बना दिया है।

अब बहुत जल्द एसएम पाल ग्रुप के फ्रोजन फूड प्रोडक्ट्स मिडिल ईस्ट के सभी प्रमुख हायपरमार्केट, सुपरमार्केट और मॉल्स में उपलब्ध होंगे। इस विस्तार के साथ ही, समूह ने 40 वर्षों की अपनी व्यवसायिक यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है।
गुणवत्ता, नवाचार और भारतीयता का प्रतीक –
फ्रोजन फूड, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल और स्टोन इंडस्ट्री में सक्रिय एसएम पाल ग्रुप चार दशकों से अधिक समय से गुणवत्ता, नवाचार और ग्राहक विश्वास का प्रतीक रहा है। ग्रुप पहले ही अपनी फ्रोजन सब्ज़ियों को 9 देशों में निर्यात कर रहा है, और अब मिडिल ईस्ट और यूरोपियन बाजारों में विस्तार की पूरी तैयारी कर चुका है।
समूह के चेयरमैन सुरेश पाल ने कहा, “यह सिर्फ व्यापारिक विस्तार नहीं है, बल्कि भारतीय विरासत और स्वाद को वैश्विक मंच पर ले जाने का हमारा प्रयास है। हमें विश्वास है कि एसएम पाल ग्रुप अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी एक भरोसेमंद नाम बनेगा।”
फ्रोज़ो और पाल फ्रेश ब्रांड्स को मिलेगी नई उड़ान
इस विस्तार के केंद्र में ‘पाल फ्रोजन फूड्स’ और ‘पाल कॉलोनाइज़र्स’ प्रमुख रूप से रहेंगे। समूह के प्रमुख ब्रांड्स ‘फ्रोज़ो’ और ‘पाल फ्रेश’, जो पारंपरिक भारतीय स्वाद और गुणवत्ता के लिए पहचाने जाते हैं, अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।
निदेशक प्रतीक पाल ने कहा,“दुनिया तेज़ी से बदल रही है और हम इस बदलाव के साथ आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारा अनुभव, गुणवत्ता और नवाचार वैश्विक प्रतिस्पर्धा में हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।”
रियल एस्टेट और वैश्विक साझेदारियाँ –
सिर्फ फूड सेक्टर ही नहीं, एसएम पाल ग्रुप अब रियल एस्टेट सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय विस्तार कर रहा है। प्रीमियम रेजिडेंशियल स्पेस की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, पाल कॉलोनाइज़र्स वैश्विक बाजारों में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराएगा। यह विस्तार मूल्य आधारित साझेदारियों, स्थायित्व, और सस्टेनेबल विकास पर केंद्रित रहेगा। समूह का उद्देश्य भारत की तरह वैश्विक बाजारों में भी गुणवत्ता और नवाचार की नई मिसाल कायम करना है।
