खबर के अनुसार शनिवार सुबह 11:33 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से एयर हेरीटेज का नौ सीटर विमान एचआई 406 ने पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरी थी। विमान में तीन महिलाओं सहित आठ यात्री सवार थे। उड़ान भरने के चंद मिनट के अंदर अचानक तेज आवाज से यात्री सहम गए।
विमान में अचानक तेज धमाके की आवाज हुई और दरवाजे का कुछ हिस्सा टूटकर अंदर की ओर गिरा और एक हिस्सा बाहर लटक गया। इससे विमान में सवार यात्रियों में दहशत हो गई। अचानक तेज हवा विमान के अंदर आ गई।
इधर एयर हेरीटेज के मैनेजर मोहित नेगी ने बताया कि फ्लाइट का दरवाजा नहीं खुला था बल्कि तकनीकी दिक्कतें आ गई थी। फ्लाइट में आई तकनीकी खामी को दुरुस्त करने के लिए देहरादून से इंजीनियर बुलाए गए हैं। कंपनी मैनेजर मोहित नेगी ने बताया कि मैंटीनेंस की वजह से हवाई सेवा 12 तक रद्द की गई है। 13 तारीख को बुधवार की वजह से सेवा नहीं चलती है। इसके बाद 14 फरवरी से हवाई सेवा सुचारु हो सकेगी।