Nainital-Haldwani News

नैनीताल नया साल:इन जगहों पर होगी वाहनों की पार्किंग, फिर लेनी होगी शटल सेवा


नैनीताल: जिला प्रशासन क्रिसमस और नववर्ष की तैयारियों में जुट चुका है। जिसके चलते अलग- अलग विभागों को प्रशासन की ओर से अलग अलग जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। अब क्रिसमस और नववर्ष पर नैनीताल आने वाले वाहनों को शहर से पहले ही रूसी बाईपास और नारायण नगर में पार्क किया जाएगा, जहां से शटल सेवाएं चलेंगी। हालांकि यह व्यवस्था नैनीताल की पार्किंग फुल होने पर प्रभावी होगी।

जिला प्रशासन की ओर से पार्किंग व कानून संबंधी अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभागों को जिम्मेदारी दे दी गई है। धारा 144 (1) के तहत जारी आदेशों के क्रम में जिम्मेदारी का पालन नहीं करने पर संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। क्रिसमस से पूर्व जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों स्थलों का मौका मुआयना किया।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड सरकार की अच्छी पहल, अब शहीदों के परिवारों को मिलेगी इकठ्ठी धनराशि

यह भी पढ़े:रुड़की में महिला वकील को नकाबपोश बदमाश ने मारी गोली, आरोपी की तलाश में पुलिस

बृहस्पतिवार को एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने नारायण नगर, रूसी बाइपास व पाइंस में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। नैनीताल की पार्किंग स्थल फुल होने पर हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास और कालाढूंगी की ओर से आने वाले वाहनों को नारायण नगर में पार्क किया जाएगा।

जबकि भवाली से आने वाले वाहन पाइंस में रोके जाएंगे, जहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटक नैनीताल आएंगे। संबंधित स्थलों पर व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम विनोद कुमार की ओर से विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं के लिए विभागों को जिम्मेदारी दे दी गई है। यदि जिम्मेदारियों का पालन ठीक तरह से नहीं किया गया तो धारा 144 (1) के तहत संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि संबंधित आदेश आगामी 5 जनवरी तक प्रभावी होगा।

स्थलीय निरीक्षण में एसडीएम पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, एसीएमओ टीके टम्टा, ईओ अशोक कुमार सिंह आदि रहे। वहीं क्रिसमस व थर्टीफस्ट को दो दिन नगर में प्रवेश करने से पहले रूसी बाईपास, नारायण नगर व पाइंस तीनो एंट्री पॉइंटों पर राज्य से बाहर के पर्यटकों की स्क्रिनिग व कोरोना जांच की जाएगी

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: फेसबुक पर दोस्ती प्यार में बदली,पवित्र रिश्ते के नाम पर लड़का करता रहा दुष्कर्म

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में इंसानियत हुई शर्मसार,11 साल की बच्ची गर्भवती हुई, हॉस्पिटल में सामने आई सच्चाई

To Top