हल्द्वानी: शहर की कोतवाली में थोड़ा बदलाव होने वाला है। यहां सीज वाहनों को खड़ा करने के हिसाब से पार्किंग बनने जा रही है। बता दें कि काफी सालों से परिसर में आधा बीघा जमीन बंजर पड़ी हुई है। जिसे पुलिस अब पार्किंग के काम में लाने वाली है। बहरहाल इस हेतु काम भी शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि हल्द्वानी में पुलिस और सीपीयू का चेकिंग अभियान रोजाना ही संचालित होता है। जो भी वाहन चालक मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, उपनपर एक्शन लिया जाता है। जिसमें वाहन के दस्तावेज समेत अन्य नियमों की अवहेलना पर कई बार गाड़ी को सीज कर दिया जाता है।
ऐसे में सीज की गई गाड़ियों को हल्द्वानी कोतवाली में खड़ा किया जाता है। चूंकि यहां जगह की तंगी है इसलिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में इन वाहनों की संख्या हजारों में पहुंच गई है। मगर अब पुलिस इस समस्या को खत्म करने के लिए सजग हो गई है।
दरअसल कोतवाली में एसओजी दफ्तर के पीछे सालों से आधा बीघा जमीन बंजर पड़ी हुई है। अब इसे समतल कर यहां पार्किंग बनाई जाएगी। जहां पर सीज हुए सभी वाहन खड़े रहेंगे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी के मुताबिक फिलहाल वाहन कहीं भी खड़े कर दिए जाते हैं। मगर आगे से ऐसा नहीं होगा। पार्किंग बन जाने के बाद कोतवाली में वाहनों का जगह-जगह जमावड़ा नहीं रहेगा।
आपको बता दें कि कोतवाली में खड़े सीज वाहनों समय-समय पर नीलामी होती है। मगर बीते दो साल से ये नीलामी नहीं हो सकी है। इसलिए वाहनों का जमावड़ा लगता चला जा रहा है। कई वाहन जंग खा रहे हैं। कई बार नौबत यह आ जाती है कि पुलिस कर्मियों को ही अपने वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं मिलती। मगर अब इस पार्किंग से हर किसी को सुविधा होगी।