नई दिल्ली : बुधवार को नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इंडिगो यात्री से मारपीट में शामिल इंडिगो ग्राउंडस्टाफ से मुलाक़ात की | इस बातचीत से पहले ट्वीट करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने लिखा ” यात्रियों से मारपीट व अभद्र व्यवहार इंडिगो एयरलाइन्स के कर्मचारियों के लिए आम बात बन चुकी है “|
मारपीट का यह वाक्या 15 अक्टूबर को हुआ था , लेकिन इसका खुलासा कल हुआ जब इंडिगो के ही एक कर्मचारी द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया |यह पहला मौका नहीं है जब इंडिगो इंडिगो एयरलाइन्स के कर्मचारियों ने यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया हो |इससे पहले चार नवंबर को बैडमिंटन खिलाडी पी.वी सिंधु ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन्स के कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था |कल जारी वीडियो मैं साफ़ देखा जा सकता है की किस तरह इंडिगो कर्मचारी यात्री को दिल्ली इंटेरटनेशनल एयरपोर्ट में घसीट रहे हैं | शाहनवाज़ ने कहा की वह नियमित रूप से इंडिगो कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार के किस्से सुन चुके हैं | इंडिगो एयरलाइन्स ने इस वाक्ये के बाद मारपीट करने वाले कर्मचारियों के बजाये उस कर्मचारी को निरस्त कर दिया जिसने इस घटना का वीडियो बनाया था |
यह घटना 15 अक्टूबर को फ्लाइट संख्या 6E 487 में हुई जो दिल्ली से चेन्नई जा रही थी |इस घटना के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है |