Haridwar News

दिल्ली से आए यात्रियों ने ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, हरिद्वार में सड़क पर दिखा गुंडाराज

Ad

हरिद्वार: हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रविवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब भारत पेट्रोलियम के एक ट्रक ड्राइवर को दिल्ली से आए कुछ यात्रियों ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीट दिया। यह घटना तब हुई जब ट्रक हाईवे पर धीरे चल रहा था। यात्रियों ने ट्रक को रोका ड्राइवर को खींचकर बाहर निकाला और लात-घूंसे बरसाने लगे।

ड्राइवर की चीख-पुकार सुनकर जब कुछ स्थानीय लोग मदद को आए तो हमलावरों ने उन पर भी हाथ उठा दिया। हालात तब और बिगड़ गए जब सूचना पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस टीम पर भी हमला करने की कोशिश की गई।

हमलावरों पर आरोप है कि उन्होंने ट्रक ड्राइवर से चाबी, मोबाइल फोन और नकदी छीन ली। यह पूरी घटना किसी राहगीर द्वारा रिकॉर्ड की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावर खुलेआम सड़क पर मारपीट कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से कुछ ही देर में सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। सवाल उठ रहा है कि क्या बाहर से आने वाले लोग अब सड़कों पर कानून को अपने हाथ में लेने लगे हैं? पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad
To Top