Dehradun News

देहरादून में यात्री परेशानी, इंडिगो की सभी विमान सेवाएं हो गई है रद्द !

IndiGo flights
Ad

Dehradun Airport : Indigo Airlines : Flight Cancellations :  FDPL Rules :Travel Disruption : Uttarakhand News : देहरादून एयरपोर्ट पर शुक्रवार का दिन सैकड़ों यात्रियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ, जब देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने अचानक 12 उड़ानें रद्द कर दीं। इस अप्रत्याशित फैसले के कारण देहरादून आने और यहां से जाने वाले यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट टर्मिनल पर पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा….क्योंकि कई यात्री बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों तक फंसे रहे।

Flight Disruptions and Passenger Support

देहरादून एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिनों से इंडिगो की उड़ानें प्रभावित रही हैं। शुक्रवार को नौ विभिन्न शहरों से आने और जाने वाली करीब 12 उड़ानों को रद्द किया गया। प्रभावित शहरों में अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, पुणे, बंगलुरू और मुंबई शामिल हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने हेल्प डेस्क स्थापित की…ताकि प्रभावित यात्रियों को त्वरित सहायता मिल सके। हेल्प डेस्क के माध्यम से शुक्रवार को 100 से अधिक यात्रियों को मदद प्रदान की गई। वहीं मुंबई, बंगलूरू और दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें सामान्य रूप से ऑपरेशन में रहीं।

Reason Behind Flight Cancellations

भूपेश सीएच नेगी निदेशक देहरादून एयरपोर्ट ने कहा कि इंडिगो की उड़ानों को रद्द करने के पीछे नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) नियम की वजह है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने 1 नवंबर से नए FDTL नियम लागू किए हैं। इस नियम के तहत क्रू के कार्य समय पर सख्त नियंत्रण है, जिसके कारण इंडिगो के सामने क्रू की कमी जैसी समस्या खड़ी हो गई। नए नियम लागू होने से सभी वाणिज्यिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि इन उड़ानों से विभिन्न शहरों को जाने वाले यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क बनाकर मदद की गई। इससे पहले बुधवार और बृहस्पतिवार को भी दिक्कतें आई थीं।

इंडिगो की उड़ान रद्दीकरण से देहरादून एयरपोर्ट पर यातायात प्रभावित हुआ है…लेकिन प्रशासन की तत्परता और हेल्प डेस्क के माध्यम से यात्रियों को राहत दी जा रही है।  FDTL नियम के कारण आने वाले समय में कुछ और उड़ान रद्दीकरण हो सकते हैं…इसलिए यात्रियों को अपनी फ्लाइट की स्थिति नियमित रूप से जांचते रहना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top