Uttarakhand News

किराया उत्तराखंड रोडवेज ने बढ़ाया लेकिन मलाई उत्तर प्रदेश रोडवेज खा रहा है


देहरादून: आय को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड रोडवेज के किराए में बढ़ोतरी की गई लेकिन इसका फायदा उत्तर प्रदेश पपिवहन निगम को हो रहा है। उत्तराखंड रोडवेज की बस में किराया बढ़ने के बाद से यात्री उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में यात्रा कर रहे हैं। इससे उनके रुपए बच रहे हैं। डीजल की कीमत बढ़ने और लगातार मांग के चलते उत्तराखंड परिवहन प्राधिकरण ने सार्वजनिक वाहनों का किराया बढ़ाया। इसके कारण देहरादून से मुरादाबाद तक किराया 320 रुपये से बढ़कर 356 रुपये और मुरादाबाद से हरिद्वार का किराया 215 रुपये से बढ़कर 225 रुपये हो गया है। आगे पढ़ें…

हालांकि उत्तर प्रदेश की बस में यात्रा करने पर यात्री को पुराना किराया देना पड़ रहा है और ऐसे में उनकी बचत हो रही है। इस वजह से उत्‍तराखंड रोडवेज  की बसों से यात्रियों ने मुंह मोड़ लिया है। उत्‍तराखंड जाने वाले लोग यूपी रोडवेज की बसों में यात्रा कर रहे हैं। मुरादाबाद से उत्तराखंड रोडवेज की 30 से अधिक बसों का संचालन होता है। इसके अलावा हल्द्वानी के लिए भी उत्तर प्रदेश की बसे सेवा देती हैं। उत्तराखंड रोडवेज की बसों में किराया बढ़ने से यूपी रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद डिपो सोमपाल सिंह ने कहा कि इससे यूपी रोडवेज को भी फायदा पहुंच रहा है।

Join-WhatsApp-Group

To Top