
Uttarakhand: Alcohol: Gram Pradhan: Birma Rawat: नशामुक्त समाज की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पौड़ी जिले के मरोड़ा गांव पंचायत ने शराब की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। पंचायत का फैसला है कि गांव में अब कोई भी व्यक्ति शराब बेचेगा या खरीदेगा तो उसे 10 हजार से 20 हजार रुपये तक का अर्थदंड देना होगा।
23 वर्षीय ग्राम प्रधान बिरमा रावत की पहल पर यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। बिरमा रावत ने कहा कि नशे से समाज और परिवारों पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। पंचायत के निर्णय के अनुसार, शराब बेचने पर 20 हजार रुपये और खरीदने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा, जो भी व्यक्ति इस नियम की जानकारी देगा या इसकी सूचना पंचायत को देगा, उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा।
बिरमा रावत ने बताया कि भविष्य में सामाजिक कार्यक्रमों में भी शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। ग्राम पंचायत मरोड़ा के इस निर्णय की ग्रामीणों और आसपास के इलाकों में खूब सराहना हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस कदम से गांव में सामाजिक माहौल सुधरेगा और युवाओं को नशे से दूर रखने में मदद मिलेगी।
हालांकि गांव अभी भी सड़क और दूरसंचार की सुविधा से वंचित है, लेकिन ग्राम प्रधान बिरमा रावत ने बताया कि जल्द ही इन समस्याओं के समाधान के लिए भी कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ नशामुक्त गांव बनाना नहीं, बल्कि एक सशक्त और विकसित मरोड़ा का निर्माण करना है।”






