Pauri News

उत्तराखंड से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन, आनंद विहार टर्मिनल तक होगा संचालन


Uttarakhand News: Train For Delhi: उत्तराखंड से दिल्ली के लिए एक और ट्रेन का संचालन होगा। ये ट्रेन कोटद्वार से आनन्द विहार टर्मिनल के बीच संचालित होगी। हालांकि ट्रेन कब से सेवा देना शुरू करेगी, इस पर फैसला होना बाकि है लेकिन टाइम टेबल से लेकर स्टेशन हॉल्ट को लेकर जानकारी सामने आई है।

रेलवे मंत्रालय के अनुसार यह ट्रेन कोटद्वार से रोजाना रात को 10 बजे नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए प्रात: 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09:45 बजे चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। कोटद्वार से यह ट्रेन रात्रि 11:50 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी, जबकि आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन के नजीबाबाद स्टेशन पर पहुंचने का प्रस्तावित समय तड़के 02:55 बजे रखा गया है। 

Join-WhatsApp-Group

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने रेलवे से मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया है। अगस्त अंतिम सप्ताह में कोटद्वार के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिला था। उनकी ओर से रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। यह ट्रेन गढ़वाल के रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात होगी। जबकि कोटद्वार से दिल्ली के बीच दूसरी सीधी एक्सप्रेस सेवा होगी। माना जा रहा है कि इस ट्रेन संचालन से मसूरी एक्सप्रेस की कमी पूरी हो जाएगी। ये ट्रेन कोटद्वार सेदिल्ली के लिए चलने वाली दूसरी सीधी ट्रेन होगी।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार अभी इस ट्रेन को प्रस्तावित ट्रेन सेवा में रखा गया है। रेलवे के जीएम ऑपरेटिंग ने कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल के लिए संभावित सूची में ट्रेन संचालन का प्रस्ताव जारी किया है। हालांकि ट्रेन का नंबर और कब से संचालन शुरू होगा, इसपर फैसला होना बाकि है।

To Top