उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। एक जुलाई से यात्रा शुरू हुई है और धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही है। इस बार चारधाम यात्रा की जिम्मेदारी देवस्थानम बोर्ड निभा रहा है। यात्रा धाम यात्रा केवल उत्तराखंड के लोगों के लिए शुरू की गई है। यात्रा शुरू करने से पहले श्रद्धालुओं को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के दौरान अपलोड किए गए दस्तावेज यात्रा के दौरान लोगों को अपने पास रखने होंगे। 65 से साल से अधिक 10 साल से छोटी उम्र के बच्चों को यात्रा की अनुमति नहीं है।
चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद पर्यटन के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए राहत है। पिछले कई सालों से लोगों को चारधाम यात्रा की सेवा दे रही पवित्र देवभूमि टूर एंड ट्रैवल्स ने भी अपनी सेवा शुरू कर दी है। कंपनी की ओर से चारधाम यात्रा के लिए बुकिंग ओपन कर दी गई है। कंपनी के मैनेजर का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यात्रा शुरू करने से पहले वाहनों को पूरी तरह से सैनेटाइज कराया जाएगा। हमारी यात्रियों से अपील है कि वह स्वस्थ्य होने पर ही यात्रा करने का फैसला ले जो आपके लिए और दूसरे के लिए बेहतर होगा।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए – 9068569495,7060426564,8954524205,8476937135 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा सितंबर 9 से 25 अक्टूबर तक यात्रियों के बैच शुरू होंगे। नियमों के अनुसार ही यात्रियों को वाहनों में बैठाया जाएगा। डिलक्स बस, लग्जरी बस और टेंपो ट्रैवलर बुक करने का ऑपशन यात्रियों के पास रहेगा। पैकेज की बात करें तो कंपनी ने 10 दिन-9 रात का पैकेज तैयार किया है। हल्द्वानी से यात्रा शुरू करने पर किराया 14,500 रुपए है वहीं हरिद्वार से यात्रा शुरू करने पर यात्रियों को 13,500 प्रति व्यक्ति देने होंगे।