काशीपुर: प्रदेश को एक बार फिर एक बेटी ने गौरवान्वित किया है। 2022 राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को गोल्ड मेडल मिल गया है। काशीपुर की बेटी पायल ने एथलेटिक वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीतकर देश के आगे प्रदेश का नाम रौशन किया है। नेशनल गेम्स के पांचवें और अंतिम दिन उत्तराखंड को यह स्वर्ण पदक मिला है।
काशीपुर खरवासा निवासी पायल ने महज 19 साल की उम्र में साईं केंद्र में चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। पायल के परिवार का भरण पोषण खेती बाड़ी के जरिए होता है। बेटी के पिता किसान हैं भाई इंदौर की एक कंपनी में कार्यरत है। फिलहाल वह बेंगलुरु में उत्तराखंड के रहने वाले दो बार के ओलंपियन गुरमीत सिंह से कोचिंग प्राप्त कर रही हैं।
बता दें कि नेशनल गेम्स के एथलेटिक 35 किलो मीटर रेस वॉक में पायल ने गोल्ड मेडल जीतकर मान बढ़ाया है। वहीं, पुरुष वर्ग में चंदन सिंह ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव जेएस कलसी का कहना है कि उन्हें पायल से पहले ही काफी उम्मीदें थीं। पिछले साल सीनियर नेशनल एथलीट चैंपियनशिप के 20 किलोमीटर वॉक रेस में उसने रजत पदक जीता था।