Auto Tech

PAYTM के नए रूप ने उसे बनाया WHATSAPP जैसा


नई दिल्ली: भारत में मोबाइल भुगतान की नंबर वन कंपनी पेटीएम ने एक नया फीचर लॉंच किया है। इसका नाम ‘इनबॉक्स’ रखा गया है। बताया जा रहा है कि यह  बिल्कुल  वॉट्सऐप की तरह ही काम करेगा। बस इसमें यूजर दूसरे ग्राहक इस एप के माध्यम से पैसे भेज और मंगवा सकेंगे। कंपनी के अनुसार यह मेसेजिंग प्लैटफॉर्म पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड है, जिसमें ग्राहक बातचीत कर सकते हैं और चैट करने के लिए समूह भी बना सकते हैं। वे तुरंत ही फोटो और विडियो भेज सकते हैं, लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं, बिल्ट इन कैमरा से फोटो क्लिक कर भेज सकते हैं। गौरतलब है, कि ये सभी फीचर वॉट्सऐप पर भी उपलब्ध हैं।

यही नहीं, इनबॉक्स में वॉट्सऐप पर हाल ही में लॉन्च हुआ ‘डिलीट फॉर ऑल’ फीचर भी दिया है जिसका इस्तेमाल करके भेजे गए मेसेज को गायब किया जा सकता है। पेटीएम का ‘इनबॉक्स’ ऐंड्रॉयड पर उपलब्ध है और आईओएस पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक ऐबट ने कहा कि हमें पता है कि भुगतान करने के लिए हमारे यूजर और व्यापारी एक-दूसरे से बातचीत भी करना चाहते हैं। सोशल मेसेजिंग, व्यापार व भुगतान को एकसाथ लाकर एक-दूसरे से मिलाने की जरूरत है। ‘पेटीएम इनबॉक्स’ अपने यूजरों की जरूरतों को पूरा करने की ओर एक कदम है, जहां आप अपने दोस्तों/व्यापारियों से चैट कर सकते हैं और सहज व सुरक्षित रूप से पैसे भेज/मंगवा सकते हैं।’ यह फीचर पाने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर अपने मौजूदा पेटीएम ऐप को अपडेट करना होगा।

Join-WhatsApp-Group
To Top