
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सरकार की ओर से जारी ताजा आदेश में गोपाल सिंह चौहान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें नैनीताल का नया डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। इससे पहले वह शुगर मिल में प्रधान प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर ज्वॉइन करने को कहा गया है।
इसी क्रम में हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट रहे अज्ब प्रसाद वाजपेयी को उनके वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें किच्छा शुगर मिल का नया प्रबंधक बनाया गया है। इसके अलावा पीसीएस पीसी दुमका को अपर सचिव गन्ना और प्रबंध निदेशक, गन्ना विभाग की दोहरी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं त्रिलोक सिंह मार्तोलिया का भी तबादला किया गया है। उन्हें आयुक्त गन्ना चीनी के पद पर तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले राज्य में बड़े पैमाने पर पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए थे, जिसमें 24 अधिकारियों के विभाग और ज़िलों में बदलाव किया गया था। अब एक बार फिर से अधिकारियों के दायित्व बदले गए हैं…जिससे प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ गई है।
