Dehradun News

गोल्डन कार्ड योजना में दिक्कतें, पेंशनर्स संगठन ने उठाई आवाज

Ad

Uttarakhand: Dehradun: सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेश सचिव चंद्र प्रकाश ने किया। इस दौरान पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड योजना से जुड़ी दिक्कतों पर चिंता व्यक्त की और मांग की कि अस्पतालों में कार्डधारकों को पूरी सुविधा दी जाए। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर बोर्ड लगाकर गोल्डन कार्ड सेवाओं की जानकारी सुनिश्चित करने की भी बात कही गई।

बैठक में डोईवाला विकास खंड के उप-शिक्षाधिकारी द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयक भुगतान न करने पर नाराजगी जताई गई। संगठन ने जानकारी दी कि 31 जनवरी 2025 से कीर्ति राम सिंह और 31 मार्च 2025 से रियाज अली की पेंशन लंबित है। संगठन ने लंबित पेंशन का तत्काल भुगतान करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

संगठन ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा करीब 27 हजार पेंशनरों के बिलों का भुगतान करने के निर्णय का स्वागत किया और शेष बिलों का शीघ्र निपटारा करने की अपील भी की। इसके अलावा, पिछले तीन वर्षों से गोल्डन कार्ड योजना से वंचित पेंशनरों को दोबारा शामिल करने की मांग दोहराई गई।

बैठक में यह भी तय किया गया कि धराली और थराली बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी।

इस बैठक में आरएस परिहार, एमएस गुसांई, मोहन सिंह रावत, रोशन सिंह, कुसुम शर्मा, हृदय राम सेमवाल, आरएस विरोरिया, जबर सिंह पंवार, कीर्ति राम रावत, रियाज अली, मोहन सिंह नेगी, विजय रावत, बीआर कोली और एमएल आर्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top