Rajasthan

पेट्रोल व डीजल के दामों ने तोड़ा रिकॉर्ड,संचालकों ने तेल देने से किया इनकार


नई दिल्ली:  पेट्रोल के दामों ने पहले से ही ऊंचाइयां छू रखी है । एक आम आदमी की आधी जेब महंगाई नें ही कुतर ली है । जहां जैसै तैसे आदमी पेट्रोल भरवा पाता था, वहीं अब पेट्रोल ही नसीब में नहीं होगा । राजस्थान के बीकानेर संभाग के पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आए हैं। उनकी मांग पेट्रोल और डीजल के वैट कम करने और अवैध बायो डीजल की बिक्री रोकने को लेकर है । बिकानेर समेत इस संभाग के श्रीगंगानगर ,हनुमानगढ़ और चूरू जिले के पेट्रोल पम्प डीलर्स ने रविवार रात को 12 बजे से हड़ताल शुरू कर दी है । इसी के साथ बाड़मेर में भी पेट्रोल पंप संचालक इन्हीं मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं । केवल एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को ही पेट्रोल भरवाने की इज़ाजत है ।

पेट्रोल पंप संचालको ने अपनी मांग में कहा है कि पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किया जाए ।बायो डीजल की अवैध बिक्री पर सरकार को रोक लगानी होगी । प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमते भी पड़ोसी राज्यों के बराबर करने की मांग है । इसके साथ ही पूरे राजस्थान में एक समान विक्रय मूल किया जाना चाहिए । सभी मांगों को लेकर बिकानेर संभाग के चारों जिलों को पेट्रोल डीलर्स ने पूर्व में ही सूचना दे दी थी । सभी का कहना था कि अगर उनकी मांगों पर कोई फैसला जल्द से जल्द नहीं उठाया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे ।

Join-WhatsApp-Group

श्रीगंगानगर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है । रविवार को पेट्रोल और डीजल के भाव 119.69 और 110.55 प्रति लीटर पहुंच गए । यहां के जिला पेट्रोल पंप एसोसिएसन के जिलाअध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के मुताबिक इन मांगो के बारे में कई बार राज्य सरकार को अवगत कराया जा चुका है । इस मुद्दे को सरकार द्वारा बार बार नज़रअंदाज करने के बाद संचालकों ने यह हड़ताल शुरू की है ।

बिकानेर ,श्रीगंगानगर ,हनुमानगढ़ और चूरू इन जिलों में रात 12 बजे से पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए थे । जिस वजह से आम जनता और उपभोक्ता को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है । कई उपभोक्ताओं ने भी पंप डीलर्स की इन मांगों को जायज बताया है । हड़ताल की वजह से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । हड़ताल शुरू होने के कुछ ही समय बाद से लोग पेट्रोल और डीजल के लिए मारे मारे फिर रहे है । ड़ताल के कारण इन जिलों में रात से ही लोग पेट्रोल -डीजल के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ।

वही दूसरी ओर बीकानेर संभाग के अलावा पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग के बड़मेर जिले में भी पंप संचालक सोमवार सुबह से अनिशचित पड़ताल पर बैठ गए हैं । अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इसको लेकर सरकार को पूर्व में ही चेतावनी दे दी गई थी। अगर अब भी सरकार इसमे प्रतिक्रिया नही देगी तो उपचुनाव के बीच यह बुरा असर छोड़ सकती है ।

To Top