Pithoragarh News

पिथौरागढ़ में हादसा, जेसीबी के ऊपर बोल्डर गिरने से चालक की मौत


Uttarakhand News: बस्तड़ी रोड पर स्थित पस्मा गांव के पास पहाड़ की कटाई के दौरान एक जेसीबी पर अचानक पहाड़ी की चोटी से एक बड़ा बोल्डर गिर गया। इस हादसे में जेसीबी का चालक मलबे में दबकर मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठा।

एसडीआरएफ की टीम ने किया राहत कार्य:
घटना की सूचना मिलने के बाद अस्कोट पुलिस थाना ने एसडीआरएफ की अस्कोट पोस्ट को सूचित किया। एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मशीन की मदद से मलबे को काटकर जेसीबी में फंसे चालक को बाहर निकाला।

Join-WhatsApp-Group

मृतक की पहचान:
मृतक की पहचान 25 वर्षीय कमलेश के रूप में हुई, जो चमोली के नंद प्रयाग का निवासी था। एसडीआरएफ ने शव को घटनास्थल से निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पोस्टमार्टम और परिवार को सूचना:
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। हादसे की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दे दी गई है।

To Top