Pithoragarh News

बेरीनाग में नगर पंचायत के कर्मचारी की बदली किस्मत, Dream 11 पर जीते 1 करोड़ रुपए


पिथौरागढ़: आईपीएल के शुरू होने के साथ ही फैंटेसी क्रिकेट टीम को लेकर भी युवाओं में क्रेज़ देखने को मिलता है। उत्तराखंड में कई ऐसे युवा हैं जिन्होंने ड्रीम टीम बनाकर अपनी किस्मत बदली है। खासकर पिछले साल लॉकडाउन के चलते नौकरी गंवाने वाले कई भी इस सूची में शामिल है। अब तो पहले से कई ज्यादा फैंटेसी एप इंटरनेट पर मौजूद है। एक बार फिर ड्रीम-11 ने उत्तराखंड में नौकरी करने वाले एक युवक की किस्मत बदली है। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी टिंकू सिंह ड्रीम-11 पर एक करोड़ रुपए जीते हैं।

टिंकू मूल रूप में रामपुर यूपी के रहने वाले हैं। उनके तीन भाई और चार बहने हैं। अपने घर पर वह सबसे छोटे हैं और बेरीनाग के नगर पंचायत में नौकरी करते हैं। क्रिकेट के प्रति प्यार और ज्ञान के चलते टिंकू सिंह ने ड्रीम-11 पर टीम बनाई और वह पहले स्थान पर रहे।

Join-WhatsApp-Group

टिंकू ने हैदराबाद और चेन्नई के बीच होने वाले मैच में dream11 में अपनी टीम बनाई थी। मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने करीब रात 11 बजे अपनी रैंक देखी तो वह पहले स्थान पर थे। इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने रात को इस बारे में किसी को नहीं बताया लेकिन सुबह अपने परिजनों को एक करोड़ रुपए जीतने की जानकारी दी। टींकू ने जो धनराशि जीती थी उसका टैक्स कटकर उनके खाते में 70 लाख रुपए आ गए हैं। लखपति बनने के बाद भी टिंकू ने कहा कि वह अपना काम जारी रखेंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप से देश जूझ रहा है। ऐसे में उन्हें नगर पंचायत को सैनिटाइज करना हो और साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे वह पूरा करेंगे।

To Top