
Khushi Chand: Pithoragarh: Sports: पिथौरागढ़ की उभरती मुक्केबाज खुशी चंद ने एक बार फिर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। होनहार बॉक्सर खुशी चंद 23 से 30 अक्टूबर तक मनामा, बहरीन में आयोजित होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेलों (Asian Youth Games) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 44-46 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की टीम का हिस्सा होंगी।
खुशी ने इससे पहले अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 6वीं अंडर-17 राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। उनकी इस सफलता ने उन्हें एशियाई युवा खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह दिलाई। प्रतियोगिता से पहले खुशी ने एनआईएस पटियाला में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन में अपनी तैयारी को निखारा।
मनामा में उनका पहला मुकाबला जॉर्डन की अल रहमई रीम से होगा। इस मुकाबले को लेकर खुशी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि वह पूरे आत्मविश्वास के साथ रिंग में उतरेंगी।
खुशी मूल रूप से बड़ालू, पिथौरागढ़ की निवासी हैं और वर्तमान में प्रसिद्ध कोच विजेन्द्र मल्ल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। विजेन्द्र मल्ल का कहना है कि खुशी अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने की पूरी क्षमता है।
उनके इस चयन पर जिला बॉक्सिंग संघ, स्थानीय खेल प्रेमियों और जिलेवासियों में खुशी की लहर है। सभी ने खुशी चंद को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएँ दी हैं और आशा व्यक्त की है कि वह स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाएँगी।






