पिथौरागढ़: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के लाखों लोग हैं और युवा सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहते हैं। पिछले कुछ वक्त में सोशल मीडिया की वजह से जानकारी का आदान-प्रदान आसान हो गया है तो वहीं अपराधिक मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
साइबर क्राइम के अलावा फेक अकाउंट बनाकर नकारात्मक गतिविधियां करने वालों को पुलिस ने पकड़ा है। कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें किसी व्यक्ति का फेक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक फोटो पब्लिश किए गए हैं। एक ऐसा ही मामला पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है जहां इंस्टाग्राम पर एक युवती की फर्जी आईडी बनाकर युवक आपत्तिजनक फोटो प्रसारित और अभद्र टिप्पणी कर रहा था शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार साल 2022 में थल निवासी एक युवती द्वारा थाना थल में तहरीर दी गई थी कि एक व्यक्ति द्वारा इन्स्टाग्राम पर उक्त युवती की फर्जी आई0डी0 बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो वॉयरल कर अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर थाना थल में आईटी एक्त के तहत मामला दर्ज किया गया था। विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पंत द्वारा की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त प्रकरण में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा विवेचना के दौरान साइबर सेल की मदद से पतारसी- सुरागरसी करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त, नरेन्द्र सिंह धामी पुत्र जगत सिंह धामी, निवासी- मकनधार रांथी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 26 वर्ष, को दिनांक- 28.06.2022 को करनाल हरियाणा से गिरफ्तार किया।
आरोपित को धारा- 41(क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस जारी किया गया था। अभियुक्त द्वारा पुन: उक्त अपराध करने पर दिनांक- 01.03.2023 को कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा अभियुक्त को ग्राम मकनधार रांथी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डीडीहाट में पेश करने के पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।