Uttarakhand News

पिथौरागढ़ के प्रिंस‌ बोरा ने टेबल टेनिस में नेशनल के लिए किया क्वालीफाई

PC- google

Pithoragah news: Prince Bora: उत्तराखंड के युवा टैलेंट ने हर वक्त अपने आप को देश में एक नई पहचान दी है। पहाड़ के होनहार खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। पहाड़ यानी के युवा खिलाड़ियो ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश और विदेश में राज्य का नाम रोशन करना। आज हम बात कर रहे हैं प्रिंस बोरा की, जिन्होंने न केवल राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है बल्कि अपनी जीत के आधार पर उन्होने नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। ( Prince bora won silver medal )

आठवीं कक्षा के छात्र हैं प्रिंस

बता दें कि प्रिंस बोरा पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं। और वे केंद्रीय विद्यालय मिर्थी में आठवीं कक्षा के छात्र हैं। केंद्रीय विद्यालय के 53वें रीजनल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में हुआ। इस दौरान उन्होने टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीतकर नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित होने का मुकाम भी हासिल कर लिया है । बताया गया है कि नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन तीन माह के बाद दिल्ली और चेन्नई में किया जाएगा। नकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। प्रिंस की उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Prince bora won silver medal in table tennis )

Join-WhatsApp-Group

To Top