Pithoragarh News

पिथौरागढ़ की संध्या को UGC नेट परीक्षा में सफलता मिली, पूरे देश में 72वीं रैक हासिल की


Pithoragarh News: Sandhya Bohra: उत्तराखंड के युवाओं ने बीते दिनों कई परीक्षाओं में कामयाब होकर नाम रौशन किया है। इस लिस्ट में यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के नतीजे भी शामिल है। इस बार लिस्ट भी काफी बढ़ी है और जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी हुए नतीजों की जानकारी अभी भी सामने आ रही है। एक साथ राज्य के सभी युवाओं की कहानी आप तक पहुंचाना हमारे लिए भी मुमकिन नहीं है। जिन भी युवाओं की कहानी हमारे तक पहुंच रही है, हम उसे आपके पास पहुंचा रहे हैं। हल्द्वानी लाइव का प्रयास है कि इस तरह की स्टोरिज युवा पाठकों को प्रेरित करें। आगे पढ़ना जारी रखें…

पिथौरागढ़ की संध्या बोहरा यूजीसी नेट परीक्षा 2023 में सफल हुई है। उन्होंने जेआरएफ के लिए भी क्वालीफाई किया है यानी वो जल्द असिस्टेंट प्रोफेसर बनेंगी। मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के सिनेमा लाइन क्षेत्र में रहने वाली संध्या बोहरा ने लाइफ साइंस विषय से नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही उन्होंने जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी क्वालीफाई किया है। ऑल इंडिया लेवल पर 72वीं रैंक हासिल की है। संध्या ने 99.79 प्रतिशत अंक हासिल किया है। संध्या शिक्षक परिवार से आती हैं। उनके पिता का नाम दिनेश बोहरा है, जो हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में बतौर प्रवक्ता कार्यरत हैं, जबकि मां सुमन बोहरा उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी के पद पर हैं। आगे पढ़ना जारी रखें…

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि एनटीए ने कट-ऑफ पर्सेंटेज के साथ हर विषय और कैटेगरी के लिए यूजीसी नेट कट-ऑफ भी जारी कर दिया है।  कट-ऑफ की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जनरल कैटेगरी में इकोनॉमिक्स का कटऑफ 170 अंक, फिलॉस्फी का 198, एजुकेशन का 172, सोशल वर्क का 180, होम साइंस का 184, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का 182, समाजशास्त्र 196, मैथिली का 214, लॉ का 183, संस्कृत विषय का 190, सोशल साइंस का 196, साइकोलॉजी का 194, उर्दू का 216, जर्नलिज्म का 182 रहा है। कुल 37242 अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया है। 83 सब्जेक्ट में 4937 कैंडिडेट्स ने JRF के लिए क्वालिफाई किया है। जबकि रिजल्ट में कुल 42 हजार 179 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

To Top