Uttarakhand: Pithoragarh : Flights: उत्तराखंड सरकार ने पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच हवाई यात्रा को सुगम बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब 22 सीटर विमान इस रूट पर रोजाना दो फेरे लगाएगा, जिससे 88 यात्री प्रतिदिन सफर कर सकेंगे। खासकर पर्यटन सीजन में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल ने बताया कि दिल्ली-पिथौरागढ़ हवाई सेवा का किराया ₹7,000 से घटाकर ₹5,000 कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही, पिथौरागढ़ में टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की योजना भी तैयार की गई है, जिसमें चांडक सनसेट प्वाइंट, भाटकोट सनराइज प्वाइंट और पंचाचुली व्यू प्वाइंट शामिल हैं।
