Uttarakhand News

उत्तराखंड ने कितकी की है तरक्की, पीएम मोदी के दौरे पर दिखेगी उभरती हुई तस्वीर

Ad

देहरादून: उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह को भव्य स्वरूप देने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस ऐतिहासिक अवसर पर आम से लेकर खास तक सभी वर्गों की मौजूदगी देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्य के हजारों छात्र न केवल राज्य की तरक्की की उभरती हुई तस्वीर देख सकेंगे, बल्कि विकास के सफर में साझीदार भी बनेंगे।

यह समारोह पूरी तरह से सरकारी कार्यक्रम है, जिसमें जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि नई पीढ़ी को यह बताया जा सके कि राज्य निर्माण कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद संभव हुआ। इसी क्रम में राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को इस आयोजन से जोड़ने का प्रयास कर रही है ताकि यह आयोजन “जन-जन का पर्व” बन सके।

कार्यक्रम के दौरान सरकारी विभागों द्वारा विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें राज्य के विकास, नीतियों और जन-उपयोगी योजनाओं की झलक छात्रों और युवाओं को दिखाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को यह समझाया जाएगा कि किस तरह से राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

वहीं, विपक्ष की ओर से इस आयोजन को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर सरकार ने पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसे आरोप विपक्ष के मानसिक दिवालियापन को दर्शाते हैं। सरकार का कहना है कि रजत जयंती समारोह का उद्देश्य किसी राजनीतिक लाभ से नहीं, बल्कि उत्तराखंड की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं में राज्य के प्रति गर्व की भावना जगाने से जुड़ा है।

रजत जयंती समारोह के जरिए उत्तराखंड की 25 साल की विकास यात्रा को दिखाने के साथ ही राज्य के उज्जवल भविष्य की दिशा भी तय की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top