Uttarakhand News

उत्तराखंड आपदा: पीएम मोदी के दौरे की संभावना, राज्य ने मांगी विशेष राहत राशि

Ad

Uttarakhand: PM Modi visit: उत्तराखंड में आपदा से हुए व्यापक नुकसान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य दौरे की संभावनाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी जल्द ही आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर सकते हैं या फिर हवाई सर्वेक्षण भी कर सकते हैं। हालांकि, उनके कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

राज्य सरकार ने आपदा से निपटने के लिए केंद्र से 5702 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की मांग की है। बता दें कि पांच अगस्त को उत्तरकाशी के धराली से शुरू हुई आपदाओं की श्रृंखला लगातार जारी है। बादल फटने, भूस्खलन और भू-धंसाव जैसी घटनाओं ने सैकड़ों गांवों को प्रभावित किया है। कई परिवार अब भी राहत शिविरों में रह रहे हैं।

इस बीच, सोमवार को केंद्र सरकार की एक टीम प्रदेश के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करेगी और नुकसान का आकलन करेगी। प्रधानमंत्री मोदी आपदाओं की स्थिति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ लगातार संपर्क में हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएमओ से उनके संभावित दौरे को लेकर जल्द ही औपचारिक जानकारी साझा की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top