हल्द्वानी: देश के प्रधानमंत्री (India Prime minister) आगामी 24 दिसंबर को हल्द्वानी में जनसभा करने जा रहे हैं। पहले तक ये माना जा रहा था कि देहरादून के बाद रुद्रपुर (Rudrapur) में सभा हो सकती है। लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने खटीमा के लोगों को 24 तारीख का हल्द्वानी आने का निमंत्रण देकर स्थिति साफ कर दी है। 4 दिसंबर को ही पीएम मोदी देहरादून पहुंचे थे।
देहरादून पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तराखंड को करीब 18000 करोड़ की योजनाएं भेंट की। जिसमें कई सारी योजनाओं का शिलान्यास तो कइयों का लोकार्पण किया गया है। चुनावी लिहाज से देखें तो पीएम मोदी ने गढ़वाल रेंज (Garhwal) को टारगेट करने के लिए भी देहरादून में रैली की। इसलिए अब कुमाऊं (Kumaun) को टारगेट करने के लिए हल्दानी को चुना गया है।
अब यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी 24 दिसंबर को हल्द्वानी (Haldwani) में जनसभा करेंगे। गौरतलब है कि यह हल्द्वानी में उनकी पहली जनसभा होगी। पहले वह रुद्रपुर में रैली कर चुके हैं। बता दें पीएम मोदी के हल्द्वानी आगमन को खुद को मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया है। वह रविवार को सीएम धामी खटीमा (CM Dhami in Khatima) में महिला स्वयं सहायता समूहों के ऋण वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे।
जहां पर उन्होंने खटीमा वासियों से 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में आने का न्यौता (Invitation) दिया। सीएम धामी ने बताया कि देहरादून की तरह ही प्रधानमंत्री हल्द्वानी से भी हजारों करोड़ की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को बेस्ट बनाने के लिए पीएम अच्छा काम कर रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी का हल्द्वानी आने का सीधा फायदा नैनीताल जिले की छह सीटों के साथ ऊधम सिंह नगर जिले की नौ सीटों पर भी भाजपा (BJP) को मिल सकता है।