
PM MODI: UTTARAKHAND: DEHRADUN: ANNOUNCEMENT: उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कुल ₹8260.72 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें ₹7329.06 करोड़ की 19 योजनाओं का शिलान्यास और ₹931.65 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है। ये योजनाएं राज्य के पेयजल, सिंचाई, ऊर्जा, शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य, खेल और शहरी विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों को सशक्त बनाएंगी।
शिलान्यास की गई प्रमुख योजनाओं में देहरादून और टिहरी जिलों के लिए सौंग बांध पेयजल परियोजना शामिल है, जिसकी लागत ₹2491.96 करोड़ है। इस परियोजना से देहरादून को 150 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति होगी और 130 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा। इसके साथ ही नैनीताल जिले की जमरानी बांध परियोजना का भी शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत ₹2584.10 करोड़ है। यह बहुउद्देशीय परियोजना पेयजल, सिंचाई और बिजली उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण होगी। इससे 57,065 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और 14 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
इसी प्रकार, ऊर्जा क्षेत्र में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनमें चमोली जिले के पीपलकोटी में 400 केवी स्विचिंग उपसंस्थान (₹340.29 करोड़), टिहरी के घनसाली में 220 केवी उपसंस्थान (₹277.23 करोड़) और चम्पावत के बनबसा में 220 केवी उपसंस्थान (₹223.71 करोड़) शामिल हैं। इसके अलावा, समस्त जिलों के सरकारी भवनों में सोलर पावर प्लांट स्थापना कार्य के लिए ₹129.37 करोड़ की परियोजना शुरू की गई है।
खेल क्षेत्र में चम्पावत जिले के लोहाघाट में महिला खिलाड़ियों के लिए महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिसकी लागत ₹256.96 करोड़ है। लोक निर्माण विभाग के तहत सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए ₹127.43 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गईं। वन विभाग के अंतर्गत राजाजी टाइगर रिजर्व में चौरासी कुटिया पुनरोद्धार कार्य पर ₹100.89 करोड़ खर्च किए जाएंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कई योजनाएं शामिल हैं, जैसे विभिन्न राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में भवन निर्माण (₹100.67 करोड़), देहरादून और हल्द्वानी में मरीजों के तीमारदारों के लिए रैन बसेरा (₹55 करोड़), और खानपुर में उप जिला चिकित्सालय का भवन निर्माण (₹39.42 करोड़)।
लोकार्पण की गई परियोजनाओं में प्रमुख हैं — पिथौरागढ़ के धारचूला में 220/33 केवी उपसंस्थान और ट्रांसमिशन लाइन (₹161.98 करोड़), देहरादून के धर्मपुर, रायपुर, मसूरी और कैंट क्षेत्रों में अमृत योजना के अंतर्गत जलापूर्ति योजना (₹128.56 करोड़), तथा विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थानों में नए भवनों का निर्माण (₹126.27 करोड़)। इसके अतिरिक्त, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और श्रीनगर में पम्पिंग पेयजल योजनाओं पर ₹80.81 करोड़ खर्च किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं उत्तराखंड के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड आत्मनिर्भरता और विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। प्रधानमंत्री ने रजत जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य 2047 तक एक विकसित भारत और समृद्ध, आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण करना है।






