
Uttarakhand : Dehradun : Haridwar : PMAY : HousingScheme : WomenEmpowerment : AffordableHomes : UrbanHousing : DreamHome : देहरादून और हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में रहने वाली रीना देवी के लिए घर अब तक सिर्फ चार दीवारों का सपना था। सालों तक किराए के छोटे कमरे में बच्चों के साथ जीवन बिताना पड़ा। हर साल बढ़ता किराया और बरसात में टपकती छत जैसी परेशानियाँ उनके लिए सामान्य बन गई थीं।
लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना से रीना जैसी हजारों महिलाओं का सपना सच होने के करीब है। राज्य में कुल 15 परियोजनाओं के तहत 12,856 पात्र लाभार्थियों को जल्द ही घर मुहैया कराया जाएगा।
सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि इन परियोजनाओं में खुदाई, फाउंडेशन, प्लिंथ और आरसीसी फ्रेम का काम पूरा हो चुका है। रूफ कास्टिंग भी लगभग पूर्ण हो चुकी है और अब परियोजनाएं अंतिम चरण में हैं। लाभार्थियों को घर सौंपने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
मुख्य रूप से उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र जैसे रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर और देहरादून, इन परियोजनाओं के केंद्र हैं। यहां अधिकांश आवास लगभग तैयार हैं। अब तक 9,200 से अधिक घरों को पूरी तरह फिनिशिंग दी जा चुकी है, जबकि शेष घरों में फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है।
अपर आयुक्त आवास डी.पी. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवनों को फाइनल टच दिया जा रहा है और एक महीने के अंदर लाभार्थियों को घर सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।






