Uttarakhand News

UKSSSC पेपर लीक मामले में पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई

uksssc news
Ad

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक कांड सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में प्रोफेसर समेत चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सोमवार को एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस ने प्रश्नपत्र हल करने में शामिल प्रोफेसर सुमन और आरोपी खालिद की बहन हिना को दोबारा हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं खालिद की दूसरी बहन साबिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस केस में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार को भी जांच के दायरे में रखा गया है।

क्या है पूरा मामला 

रविवार को परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। जांच में पता चला कि 11:35 बजे प्रश्नपत्र के तीन पन्नों के स्क्रीनशॉट खालिद के फोन से प्रो. सुमन को व्हाट्सएप पर भेजे गए। इनमें कुल 12 प्रश्न थे। प्रो. सुमन ने तुरंत इन प्रश्नों को हल करके खालिद को वापस भेजा। इसी दौरान खालिद की बहनें साबिया और हिना ने भी प्रो. सुमन को व्हाट्सएप कॉल कर मदद मांगी। इसके बाद प्रो. सुमन ने प्रश्नपत्र और उत्तर बॉबी पंवार को भी भेजे।

मुकदमा दर्ज, जांच तेज

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह मामला भर्ती परीक्षा में अनुचित साधन रोकथाम व निवारण अध्यादेश के तहत दर्ज किया गया है। इसमें अमरोड़ा डिग्री कॉलेज, प्रतापनगर (जिला टिहरी) की प्रोफेसर सुमन, खालिद, उसकी बहनें साबिया और हिना समेत एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। मुख्य आरोपी खालिद फिलहाल फरार है। मामले की जांच एसपी देहात जया बलोनी को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top