Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी हीरानगर धमाके मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR, बाल-बाल बचे BJP जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट

हल्द्वानी हीरानगर धमाके मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR, बाल-बाल बचे BJP जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट

हल्द्वानी: भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर पर हुए धमाके की चर्चा पूरा प्रदेश कर रहा है। धमाके के पूरे हीरानगर इलाके को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दूसरे जिलो से भी टीमों को बुलाया गया है। इस हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष के घर में काफी नुकसान हुआ है। प्रदीप बिष्ट की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 436 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार देर रात वार्ड नंबर 17 के हीरानगर मोहल्ले में स्थित आवास पर अचानक तेज धमाका हुआ। जिसकी वजह से उनके घर के खिड़की दरवाजे और अन्य सामान टूट गए। इसके बाद उनके आवास पर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस टीम पहुंची। बुधवार को प्रदीप बिष्ट ने मामले की तहरीर दी। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि उनको किसी पर शक नहीं है और ना ही उनकी किसी से रंजिश है।

Join-WhatsApp-Group

जिलाधिकारी से लेकर पुलिस के तमाम आलाधिकारी सूचना मिलते ही रात को मौके पर पहुंच गए थे। फारेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से विष्फोट के सबूत जुटाए। हालांकि धमाका का कारण क्या है ये सामने नहीं आया है। पहले कुछ बाते सामने आई थी लेकिन अब उनसे इनकार किया जा रहा है। फारेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से विष्फोट के सबूत जुटाए लेकिन जांच के बाद ही पूरी तस्वीर सामने आ पाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष भी मामला पहुंच गया है। उन्होंने डीआईजी से मामलों को लेकर बात की है।

To Top