Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में पकड़ी गई स्मैक, तस्कर बोला चूर्ण है साहब !


हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से पुलिस ने 102 ग्राम स्मैक बरामद की है। एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा किया।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि काठगोदाम पुलिस गोलापार खेड़ा की तरफ से कालीचैड़ मन्दिर गेट के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। एक बाइक सवार संख्या यूपी 25एएच 1295 जो बिना हेलमेट आ रहा था। पुलिस के रोके जाने के बाद पूछताछ की गई।

Join-WhatsApp-Group

पूछताछ में उसने अपना नाम आरिफ पुत्र मुंशी अंसारी, ग्राम छिनकी, किच्छा, जिला यूएस नगर बताया। बोला कि हेलेमेट नहीं है जिसके डर से मैंने बाइक मोड़ ली। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक बैग मिला। जिसमें एक पन्नी मिली। तस्कर ने बताया कि यह एक चूर्ण है, लेकिन पुलिस ने स्मैक को पहचान लिया। जिसमें 102 ग्राम स्मैक और एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। तस्कर पेशे से राजमिस्त्री है। हल्द्वानी में उसका आना- जाना रहता है। यह स्मैक वह अपने ही गावं के एक युवक से लेकर आया था। जिसके बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस उसके कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

To Top