हल्द्वानी: कालाढूंगी की छात्रा ने बस में उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप जिस सिपाही पर लगाया था उसे पुलिस द्वारा अब पिथौरागढ़ भेज दिया गया है। निलंबित करने के बाद उसका तबादला पिथौरागढ़ किया गया है। खुलासे में लगातार नैनीताल जिले में उसकी पोस्टिंग के पीछे भी बड़ा कारण निकल कर सामने आया है। उसकी अन्य हरकतें भी खुलासे में पता चली हैं।
बता दें कि बुधवार को कालाढूंगी निवासी एक छात्रा ने सिपाही जरीफ पर उसके साथ बस में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। मुखानी थाने में इस मामले में केस भी दर्ज हुआ। एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का संज्ञान लिया और सिपाही को निलंबित किया था। अब सिपाही का तबादला पिथौरागढ़ हो गया है। बताया जा रहा है कि उच्च पदों पर पारिवारिक सदस्यों के होने के कारण उसकी पोस्टिंग लगातार नैनीताल जिले में होती थी।
जानकारी के अनुसार आगे से उसकी पोस्टिंग जिले में ना हो, इसके लिए डीआईजी को पत्र भी भेज दिया गया है। साथ ही ये भी पता चला है कि वह पहले भी तीन बार अधिकारियों से अभद्रता कर चुका है। गौरतलब है कि पुलिस महकमा नहीं चाहता कि सिपाहियों कि गलत हरकतों से उनकी छवि भी पर बट्टा लगे।