Dehradun News

उत्तराखंड पुलिस एक्शन मोड में, किरायदारों का सत्यापन न कराने पर 34 लाख का जुर्माना वसूला


Dehradun news: राज्य में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा मकान मालिकों और किरायेदारों से सत्यापन करवाने की बात कई बार कही गई है। सत्यापन को लेकर सरकार ने कई बार सख्त रवैया भी अपनाया है। लेकिन बार-बार सरकार द्वारा कहे जाने के बाद भी आए दिन सत्यापन से जुड़ी शिकायतें लगातार सामने आती रहती हैं। सत्यापन से जुड़ी एक और खबर राजधानी दून से सामने आई है। जहां बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर दून पुलिस की ओर से शुरू किए गए अभियान के तहत रविवार को जिले में 345 मकानों में बाहरी किरायेदार बिना सत्यापन के रहते मिले। इन मकान मालिकों का पुलिस ऐक्ट में दस-दस हजार रुपये का चालान करते हुए कुल 34.50 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। ( Police took action against landlords in dehradun )

345 मकान मालिकों का चालान किया गया

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर बीते दिनों प्रदेश में बाहरी लोगों का सत्यापन तेज करने का निर्देश दिया था। इसके तहत एसएसपी अजय सिंह ने जिला पुलिस को बीते रविवार को भी सत्यापन अभियान चलाने को कहा। उन्होंने बताया कि पीएसी को साथ लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 345 मकान मालिकों का चालान किया गया। तो वहीं सत्यापन के दौरान कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 212 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थानों में लाया गया। इनमें से 41 लोग अपनी पहचान की पुष्टि नहीं करा पाए हैं।इनके 81 पुलिस ऐक्ट में चालान कर 11,750 जुर्माना वसूला गया। ( Police cut challan of 34 lakhh Rupees )

Join-WhatsApp-Group

सत्यापन करने के निर्देश दिए।

अभियान के दौरान पटेलनगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे दो वारंटियों को भी गिरफ्तार किया। अभियान के दौरान पुलिस ने सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। पुलिस ने मकान मालिकों से कहा कि बिना सत्यापन कराए किरायेदार रखे तो जुर्माने के साथ-साथ उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

To Top