
Haldwani: Police: Chori: Scooty: शहर में लगातार हो रही स्कूटी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई तीन स्कूटियां बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 12 दिसंबर 2025 को वादी बृज वल्लभ पुत्र महावीर प्रसाद, निवासी 17 गल्ला मंडी, इन्दिरा नगर, हल्द्वानी की तहरीर पर थाना हल्द्वानी में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध स्कूटी चोरी का मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14 दिसंबर 2025 को अभियुक्त हिमांशु पुत्र विनोद, निवासी C-426 नंदग्राम, थाना नंदग्राम, जिला गाजियाबाद (उम्र 23 वर्ष) को थाना मुखानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की गई तीन स्कूटियां बरामद की गईं।
आरोपी के विरुद्ध थाना हल्द्वानी में धारा 317(2) बीएनएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।






