Nainital-Haldwani News

नैनीताल पुलिस ने वीकेंड पर सैलानियों के लिए ट्रैफिक किया डायवर्ट, गौला बाईपास रहेगा व्यस्त


Traffic: Divert: Weekend: Haldwani: ट्रैफिक जाम की समस्या को रोकने के लिए नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर वीकेंड पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वालों को दो दिन पुलिस द्वारा जारी प्लान को फॉलो करना होगा।

  हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों के लिए पुलिस ने जरूरी बातें भी साझा की है जो इस प्रकार है।

Join-WhatsApp-Group

● बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

● रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है, पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आर०टी०ओ०” रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे।


भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोडा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

● कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

● वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यातायात के दबाव को देखते हुए आवश्यकतानुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।

To Top