Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी डीपीएस के छात्र को पुलिस ने खोजा , खुद ही जलाई थी स्कूटी और किताबें


हल्द्वानी: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में कक्षा नवीं में पढ़ने वाला 15 वर्षीय छात्र यथार्थ मिश्रा, जो 20 मार्च को अचानक लापता हो गया था, पुलिस ने उसे दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। यथार्थ की स्कूटी और किताबें गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में जली हुई मिलने के बाद परिवार और पुलिस दोनों ही चिंतित थे। लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने शनिवार देर रात उसे दिल्ली से सुरक्षित ढूंढ निकाला।

Ad

कैसे हुआ मामला उजागर?

यथार्थ के अचानक गायब होने के बाद पुलिस और एसओजी की टीम उसकी तलाश में जुट गई थी। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें वह गोरापड़ाव बाईपास की ओर जाता दिखाई दिया। जब पुलिस और परिवार वाले वहां पहुंचे, तो जंगल के किनारे उसकी जली हुई स्कूटी और किताबें मिलीं। इससे मामला और पेचीदा हो गया, क्योंकि यह अंदेशा था कि कहीं छात्र के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई।

Join-WhatsApp-Group

नाराजगी में छोड़ा घर, दिल्ली जाकर छिपा

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने जानकारी दी कि यथार्थ किसी बात से नाराज होकर घर छोड़कर दिल्ली चला गया था। अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए उसने खुद ही अपनी स्कूटी और किताबों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसके दिल्ली में होने का पता लगाया और आखिरकार उसे सुरक्षित बरामद कर लिया।

परिवार को सौंपा गया छात्र

यथार्थ के पिता योगेश मिश्रा हल्द्वानी के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं। बेटे के लापता होने से परिवार बहुत परेशान था। आखिरकार पुलिस की सक्रियता से मामला सुलझ गया और अब छात्र को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से परिवार ने राहत की सांस ली है।

To Top