Uttarakhand News

जिले में एक और चरस तस्कर पकड़ा गया,90 दिनों में पकड़ी जा चुकी है 25 किलो चरस


बागेश्वर: भारत में वर्तमान समय में युवाओ पर नशे की लत बढ़ती ही जा रही हैं। आज का युवा नशा तथा धुम्रपान करने को अपनी शान समझते हैं और वह गलत राह पर चलने लगते हैं लोगों को नशे से आजाद करने के लिए सरकार की ओर से विभिन स्थानों पर नशा मुक्ति केंद्र भी खोले गए हैं साथ ही समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। नशे के खिलाफ बागेश्वर जिले को नशा मुक्त अभियान के तहत अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल हुई है। बागेश्वर में लंबे समय से चल रहे तस्करी के खेल पर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्ती का काफी हद तक असर देखने को मिल रहा हैं। नशे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक मिश्रा का कहना है कि बागेश्वर जिले में नशामुक्त अभियान में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी। वही पुलिस ने 6 किलो 470 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड सरकार की अच्छी पहल, अब शहीदों के परिवारों को मिलेगी इकठ्ठी धनराशि

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: फेसबुक पर दोस्ती प्यार में बदली,पवित्र रिश्ते के नाम पर लड़का करता रहा दुष्कर्म

पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के चलाए जा रहे इस अभियान में 3 माह से अब तक 25 किलो चरस बरामद की गई हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बुधवार को आरटीओ कार्यालय से लगभग 100 मीटर आगे 24 वर्षीय जगदीश सिंह कोरंगा गांव लिति थाना कपकोट को साढ़े छह किलो चरस के साथ पकड़ा हैं। बताया जा रहा हैं कि युवक पहाड़ से मैदानी इलाकों में चरस सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस अभी युवक के आपराधिक रिकॉर्ड और उसके सोर्स की तलाश मे जुटी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने चरस तस्कर को पकड़ने वाली टीम को 1000 रुपये नगद राशि पुरस्कार के रूप मे दी। पुलिस महा निरीक्षक ने कुमाऊं परिक्षेत्र की तरफ से 5000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा भी की हैं।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में इंसानियत हुई शर्मसार,11 साल की बच्ची गर्भवती हुई, हॉस्पिटल में सामने आई सच्चाई

यह भी पढ़े:विधायक दुष्कर्म प्रकरण:बीमारी का कारण बता कर DNA सैंपलिंग के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे महेश नेगी


To Top