Dehradun News

उत्तराखंड:मैदानी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अब पहाड़ जाएंगे, लिस्ट मांगी गई


DGP Uttarakhand Ashok Kumar orders weekly off for the police

देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का जल्द ही पहाड़ों की ओर ट्रांसफर होने जा रहा हैं। मैदानी इलाकों में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को पहाड़ों में ड्यूटी करनी होगी डीआईजी नीरू गर्ग ने कहा कि मैदानी जिलों में तैनात रहने वाले सिपाही, हेड कांस्टेबल और उप निरीक्षक को पहाड़ी इलाकों में भेजा जाएगा।

उन्होंने पुलिस कप्तानों से उनकी समय अवधि पूरी करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने ट्रांसफर नीति में भी जरूरी बदलाव किए हैं। इसके अंतर्गत मैदानी जिलों में 8 साल की सेवा पूरी करने वाले सभी दरोगा , 12 साल की सेवा पूरी करने वाले हेड कॉन्स्टेबल एवं 16 साल पूरा करने वाले सिपाही को अब पहाड़ी जिलों में ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

यह भी पढ़े:देहरादून:हवाई सफर करने वालों के लिए कोहरा बना आफत,अनिश्चितकाल के लिए कैंसिल हुई फ्लाइट

डीजीपी अशोक कुमार ने साफ तौर पर यह कहा था कि अब पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर को लेकर किसी भी तरह की सिफारिश नहीं चलेगी। डीआईजी नीरू गर्ग ने गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र भेजकर मैदानों पर पूरी हो चुकी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की अवधि की सूची मांगी है और फरवरी के पहले सप्ताह में यह सूची डीआईजी के कार्यालय में भेजी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा हैं की जल्द ही पुलिसकर्मियों के तबादले होंगे ऐसे में ज्ञात हो रहा है कि देहरादून में तैनात कई एसओ और चौकी प्रभारियों का पहाड़ों पर ट्रांसफर होगा।

यह भी पढ़े:कोरोना वायरस:उत्तराखंड में 85 दिनों बाद नहीं आया कोई मौत का मामला,आंकड़े कर देंगे खुश

यह भी पढ़े:चितई गोलज्यू मंदिर में प्रशासन ने रखा दान पात्र तो भड़क उठे पुजारी

To Top