Tehri News

उत्तराखंड पुलिस के भविष्य को तैयार करती मित्र पुलिस, परीक्षा के लिए युवाओं को कर रही है तैयार


देहरादून: पुलिस परीक्षा की तैयारी उत्तराखंड के सैंकड़ो युवा कर रहे हैं। जिला पुलिस भी युवाओं को तैयार करने में अपनी भागेदारी पेश कर रही है। मतलब साफ है कि उत्तराखंड पुलिस के भविष्य को तैयार करने के लिए खुद पुलिस विभाग जमीन में उतरकर कार्य कर रहा है। टिहरी पुलिस ने ट्रेनिंग के जुड़ा वीडियो साझा किया है। वीडियो में बेटियां भी देखी जा रही हैं जो ऊर्जा से भर देता है।

उत्तराखंड पुलिस में S.I के 221, पुलिस दूरसंचार के तहत हेड कांस्टेबल के 272 तथा कॉन्स्टेबल के 1521 पद सहित कुल पदों पर भर्ती होगी। टिहरी जिले में SSP नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा स्थानीय युवाओं को #प्रशिक्षण दिए जाने के दिशा-निर्देशन के क्रम में पुलिस लाईन चंबा, टिहरी गढ़वाल में स्थानीय युवाओं को पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। CO_लाईन/सदर सुरेंद्र प्रसाद बलूनी के उचित पर्यवेक्षण में प्रतिसार निरीक्षक आनंद सिंह रावत (Reserve Inspector/ प्रभारी पुलिस लाइन,चंबा) तथा मेजर S.I (V) सत्यपाल सिंह द्वारा पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Join-WhatsApp-Group
To Top