Haldwani Riot: Banbhulpura Update:
हल्द्वानी बनभूलपुरा में हुए दंगे को मजहबी रूप देकर पैसे बटोरने और दंगाइयों को प्रोत्साहन देने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने पिछले दिनों हैदराबाद से आए युवक सलमान खान को भी हिरासत में लिया था। सलमान से कुछ देर पूछ-ताछ के बाद पुलिस ने उसे रिहा कर दिया और वह अपने साथियों के साथ वापस हैदराबाद लौट गया। हैदराबाद में युथ करेज नाम का एनजीओ और इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वाले सलमान खान ने बनभूलपुरा दंगे के बाद चंदा जमा करना शुरू कर दिया, जिसमें उसने लगभग 6 लाख रूपए इकठ्ठा किए। चंदा लेकर जमा की गई रकम में पुलिस का शक विदेशी फंडिंग पर भी बना हुआ है।
हल्द्वानी से 1500KM दूर हैदराबाद में रहने वाले सलमान खान ने जिस तरह से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दंगे की जानकारी दी उसमें सभी दंगाइयों को शरीफ बताया जा रहा है। जो नोटों की गड्डी वह अपने साथ हैदराबाद से लेकर आया था उसे बनभूलपुरा की गली-मोहल्ले में खुलेआम बांटता नज़र आ रहा है। नोट बांटने का यह काम तब हुआ जब पुलिस ने सख्ती में थोड़ी ढील देकर जन प्रतिनिधियों व मुस्लिम धर्मगुरुओं से बातचीत शुरू की। प्रशासन और बनभूलपुरा के बीच बातचीत शुरू हुई तो पुलिस ने आवश्यक सामग्री भी बनभूलपुरा निवासियों को प्रदान करनी शुरू कर दी। ऐसे में खुलेआम बनभूलपुरा में नोटों की गड्डी बांटने वाले सलमान ने पुलिस की रणनीति तो प्रभावित की ही, साथ ही दंगाइयों को प्रोत्साहन देने का काम भी किया है।
पुलिस का कहना है कि गलत तरीके से पैसा लेने व दंगाइयों का समर्थन करने एवं सोशल मीडिया में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पोस्ट करने व भ्रामक तथ्य पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस सम्बन्ध में पुलिस ने सलमान के एनजीओ के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पैन नंबर से सम्बंधित सूचना आयकर विभाग एवं अन्य एजेंसी को भी दी गई है, जिनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। एनजीओ के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर सीज करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही बनभूलपुरा के लिए डोनेशन देने वाले सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।