राजस्थान में चुनाव आते ही राजनीति ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है। गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में भाजपा की ‘जन आक्रोश’ रैली में, शेखावत ने कथित तौर पर गहलोत को “राजस्थान में राजनीति का रावण” बताया था और लोगों से “राज्य में राम राज्य स्थापित करने का संकल्प लेने” के लिए कहा था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, हां मैं रावण हूं. तुम राम बनकर दिखाओ भईया। सीएम गहलोत ने कहा कि पुरुषोत्तम राम बनना आसान है क्या? पहले पीड़ितों का पैसा वापस दिला दो फिर आगे बात करना।
आपको बता दे कि पिछले दिनों हनुमान जयंती पर हनुमान बेनीवाल को गदा भी भेंट की गई थी। हनुमान बेनीवाल अभी किसी दल के साथ नहीं हैं, वह अकेले ही अपनी पार्टी के दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। अब प्राथमिकी धारा 143 (गैरकानूनी विधानसभा), 153-ए (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295-ए (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत दर्ज की गई है।