Pithoragarh News

धारचूला की पूजा धामी बनी क्रिकेट की पहली महिला अंपायर, आप भी दीजिए बधाई


Pooja Dhami: Cricket news: पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर क्षेत्र में चाहे वो शिक्षा क्षेत्र हो या खेल क्षेत्र, राज्य की बेटियां बेटों से एक कदम आगे हैं। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं पूजा धामी की, जिन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित स्टेट अंपायर पैनल परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर ली है। ( Pooja Dhami )

अंडर-23 टीम की उपकप्तान भी रही हैं

बता दें कि मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील क्षेत्र के गलाती धामी गांव की रहने वाली पूजा धामी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित स्टेट अंपायर पैनल परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर ली है। पूजा बचपन से ही क्रिकेट की शौकीन रही हैं। और इससे पूर्व भी क्रिकेट के मैदान में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। वे 2018 से 2021 तक उत्तराखंड सीनियर महिला टीम की सदस्य रहने के साथ ही उत्तराखंड अंडर-23 टीम की उपकप्तान भी रह चुकी हैं।  ( Pooja Dhami of dharchula passed the umpire panel Exam )

Join-WhatsApp-Group

पिथौरागढ़ एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि पूजा पूर्व से ही बेहतरीन खिलाड़ी रही है। पूजा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उनकी मां कलावती धामी और पिता उत्तम सिंह धामी काफी खुश हैं। उनके परीक्षा पास करने पर खिलाड़ियों में भी खुशी का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Pooja dhami became female cricket umpire )

To Top