
Poonam Bisht: Boxing: उत्तराखंड की धरती ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता। नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के छोटे से गांव सुंदरखाल की पूनम बिष्ट ने अपनी मेहनत, लगन और जुनून से न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे राज्य और देश का नाम रोशन किया है।
पूनम बिष्ट, जो वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल (SSB) पिथौरागढ़ में तैनात हैं, 51 किलोग्राम भार वर्ग में अमेरिका में 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारत के 20 चुने गए प्रतिभावान बॉक्सरों की सूची में जब हल्द्वानी की पूनम का नाम शामिल हुआ, तो पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई।
खेल की शुरुआत और बदलाव की कहानी
पूनम का खेल सफर कुछ अलग ही रहा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मात्र 14 वर्ष की उम्र में वॉलीबॉल से की थी। वॉलीबॉल में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक भी हासिल किए। लेकिन किस्मत उन्हें एक और राह पर ले गई। वर्ष 2015 में, अपने पिता नारायण सिंह बिष्ट की ख्वाहिश पर पूनम ने बॉक्सिंग में कदम रखा।
शुरुआत आसान नहीं थी। सामाजिक बाधाएँ, संसाधनों की कमी और नई चुनौती से जूझती पूनम ने हार नहीं मानी। मां लक्ष्मी बिष्ट, भाइयों संजय, रोहित और बहन नीमा ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया। खासकर भाई मनोहर सिंह चुफाल की प्रेरणा से उन्होंने बॉक्सिंग के गुर सीखे।
संघर्ष से सफलता तक
हल्द्वानी स्टेडियम में कोच विमला रावत से प्रशिक्षण पाकर पूनम ने धीरे-धीरे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी शुरू की।
2016 में सीनियर वूमेन नेशनल बॉक्सिंग लीग में कांस्य पदक
2017 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में रजत पदक
2018 में दिल्ली ओलंपिक में स्वर्ण पदक, उत्तराखंड ओलंपिक में रजत पदक
2017 में बुल्गारिया में आयोजित इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व
2024 में लखनऊ में आयोजित 73वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर में स्वर्ण पदक
उनकी SSB की ट्रेनिंग 22 जुलाई 2019 को पूरी हुई, और आज वे बतौर बॉक्सर और सुरक्षाकर्मी दोनों क्षेत्रों में देश की सेवा कर रही हैं।
व्यक्तिगत जीवन में संतुलन
फरवरी 2024 में पूनम ने भारतीय सेना की 12 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात लांस नायक अंकित सिंह असवाल से विवाह किया। उनके इस नए जीवन अध्याय में भी खेल और सेवा का जुनून बरकरार है।
नई उड़ान की तैयारी
अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड पुलिस गेम्स की तैयारी के लिए पूनम इन दिनों रोहतक स्थित साई सेंटर में विशेष प्रशिक्षण ले रही हैं। वहां देश के अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी उनके साथ अभ्यास कर रहे हैं। अनुभवी कोचों की देखरेख में पूनम जी-जान से इस चुनौती के लिए तैयार हो रही हैं।

