Rudraprayag Success Story: Prachi Jamloki Gold & Silver Medal:
उत्तराखंड के युवाओं ने अपने टैलेंट से प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक झंडे गाड़े हैं। इससे उत्तराखंड के युवाओं के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड को नई पहचान मिली है। साथ ही प्रदेश के हर आयु-हर वर्ग को प्रेरणा मिलने के साथ सभी का मनोबल भी ऐसे सफल एवं प्रेरणादायक कहानियों पढ़कर बढ़ता है। आज हम बात करेंगे रुद्रप्रयाग निवासी प्राची जमलोकी को मिली सफलता के बारे में। जी हाँ, प्राची ने देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया है। इतना ही नहीं प्राची ने 200 मीटर दौड़ में रजत पदक भी जीता है।
अपने क्षेत्र को दिलाई नई पहचान
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता देहरादून के महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया एवं अपने शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ियों, अपने माता-पिता व पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया। खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की अंडर 23 बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिला रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ क्षेत्र रविग्राम निवासी प्राची जमलोकी ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 200 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक जीतकर पूरे क्षेत्र को राज्य स्तर पर नई पहचान दिलाई है।
पहले भी खेलों में कर चुकी हैं नाम रौशन
गौरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगस्त्यमुनि से अपनी 12वीं तक की शिक्षा पूरी करने वाली प्राची अभी देहरादून से अपनी स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। इस बड़ी उपलब्धि से पहले भी प्राची ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 7 बार अपने जनपद का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा वह तीन बार अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुकी हैं।
क्या करते हैं माता-पिता
प्राची ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों के मार्गदर्शन के साथ अपने माता-पिता के सहयोग को भी दिया है। बता दें कि प्राची के पिता राजेंद्र जमलोकी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाका सिलगढ़ में अध्यापक हैं। वहीं उनकी माता, सुमन जमलोकी, गृहणी होने के साथ-साथ भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष भी हैं।