नई दिल्ली: उत्तराखण्ड के निवासी को एक बड़ा पद मिला है।मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया है।केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में पुष्टि की गई। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के मुताबिक, खरोला 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें इस पद पर सरकार में सचिव का रैंक और वेतन मिलेगा।
दिल्ली में बुलंद चोरों के हौसले, नौ महीने में दूसरी बार एक ही दुकान से चोरी
कर्नाटक काडर के अधिकारी खरोला कंपनी में पिछले तीन महीने से अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर रहे राजीव बंसल का स्थान लेंगे। खरोला की नियुक्ति से कुछ दिन पहले ही बंसल को तीन महीने का विस्तार दिया गया था। अभी वह बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक हैं। एयर इंडिया में शीर्ष पद पर यह बदलाव ऐसे समय किया गया है जबकि सरकार राष्ट्रीय विमानन कंपनी के रणनीतिक विनिवेश के तौर तरीकों को अंतिम रूप दे रही है।
खेतो में पत्थर फेंक पहाड़ की बेटी बनी नेशनल प्लेयर, देश के लिए ओलंपिक मेडल लाना लक्ष्य
बता दें कि एयर इंडिया ने हाल ही में पचास हजार करोड़ रुपये के कर्ज के भुगतान के लिए 1,500 करोड़ रुपये के ऋण की मांग की थी।इससे पहले प्रदीप खरोला बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर थे।वित्तीय संकट झेल रही राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के नए सीएमडी की नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है, जब भारत सरकार पूरी तरह इसके निजीकरण करने की तैयारी कर रही है।