Election Talks

उत्तराखंड: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा बयान


Uttarakhand News: Election: कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना को तत्काल बंद किया जायेगा और युवाओं के सेना में भर्ती होकर देश सेवा के सपने को फिर से साकार किया जायेगा। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि पिछले 10 सालों से युवाओं के भविष्य से जो खिलवाड़ भाजपा द्वारा किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने रामनगर मे प्रियंका गांधी की जनसभा में प्रतिभाग करने के उपरांत नैनीताल विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों नैनीताल शहर, पटवाडांगर, ज्योलिकोट, दोगाँव, भूजियाघाट सहित बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जनसंपर्क किया।


आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पांडे, कैलाश अधिकारी, वरिष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रदेश सचिव राजेन्द्र बिष्ट रज्जी, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस खष्टी बिष्ट, भावना भट्ट, कांग्रेस संगठन सचिव नवनीत सती, गिरीश पपनै, एडवोकेट सूरज पांडे, मुकेश जोशी, मनोज बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, मोहम्मद गुफरान समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के जनसंपर्क अभियान में सहयोग किया।

Join-WhatsApp-Group
To Top