Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: हनुमान जी महाराज की मूर्ति का विधिवत स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Ad

हल्द्वानी: भगवानपुर तल्ला के हरिप्रिया विहार में मंगलवार को श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति का विधिवत स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर प्रातः क्षेत्र में भव्य झांकी और कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा के उपरांत मंत्रोच्चारण और वैदिक विधि-विधान के साथ श्री हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

इस शुभ अवसर पर हरिप्रिया विहार भगवानपुर तल्ला वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्र मोहन पांडे, उपाध्यक्ष प्रकाश बोहरा, सचिव विजय सिंह राठौर, वार्ड नंबर 41 के पार्षद चंद्र प्रकाश तथा अन्य गणमान्य सदस्य नीमा पाठक, पुष्पा नेगी, कृपाल सिंह नेगी, आनंद बल्लभ पांडे, विपिन पंत एवं खीम सिंह मेहता—की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।

Ad
To Top